

देहरादून: मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में सोमवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला। बदरीनाथ धाम की चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ, जबकि, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश हुई। बारिश-बर्फबारी से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है।
देहरादून में मंगलवार सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को भी कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। इसके अलावा कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने व 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओें के चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।बुधवार को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है । बारिश की ये संभावना पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते है।