उत्तराखंड
इस दिन से बदल सकता है उत्तराखंड में मौसम का मिजाज, तड़के केदारनाथ में हुई बर्फबारी
देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार तड़के देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद बादल छा गए। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रह सकती है। वहीं मंगलवार तड़के केदारनाथ में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जिससे धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यात्री बर्फबारी के नजारे देख रोमांचित हो रहे हैं।
वहीं गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा के पास और अवरुद्ध हो गया। जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छाये रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम का मिजाज 23 सितंबर के बाद बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिन वर्षा से राहत रहने की संभावना है। केवल उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं।