उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बुधवार को चारों धाम सहित पहाड़ की चोटियों पर भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई । जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम विभाग के मिताबिक 24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है।
25 फरवरी को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। वहीं 2500 फीट से ज़्यादा ऊंचे हिस्सों में बर्फबारी का अनुमान है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क हो सकता है। साथ ही, कहीं कहीं बादल छाए रहने से धुंध भी रह सकती है। उत्तराखंड में 25 फरवरी के बाद से सामान्य होने के आसार हैं।