आपदा प्रभावित महिला को फटकारते हुए डीएम चमोली का वायरल वीडियो…
चमोली: आपदा प्रभावित महिला को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के फटकार लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिलाधिकारी की ओर से आपदा प्रभावितों के जख्मों पर मरहम लगाकर दिलासा देने के बजाय डांटना आम जनता को लेकर उनकी संवेदनशीलता प्रदर्शित करता है।
आपको बता दें कि हल्दापानी के विकास नगर मोहल्ले में बारिश में भूस्खलन होने से मकानों को क्षति पहुंच रही है। यहां पर एक साल से लगातार भूस्खलन होने से एक दर्जन से अधिक भवन भूस्खलन की जद में हैं। 28 जून को पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आपदा प्रभावित समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से मिलने पहुंचे। इस दौरान जब आपदा प्रभावित उमा थपलियाल अपनी समस्या जिलाधिकारी को बताने लगी तो आरोप है कि जिलाधिकारी ने उन्हें डांट दिया। इस पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों में प्रशासन के रवैये को लेकर आक्रोश फैल गया। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी भी जिलाधिकारी के व्यवहार पर बीचबचाव करते सुने जा रहे हैं।