उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड: ट्यूशन से आ रहे दो छात्र साइकिल समेत खाई में गिरे, एक की मौत, दूसरा गंभीर

पिथौरागढ़: पहाड़ी रास्ते कभी कभी बड़े ही भयानक हादसों के प्रत्यक्षदर्शी बन जाते हैं। खतरनाक मोड़ कभी कभी तो इंसान की जिंदगी भी छीन लेते हैं। एक गंभीर हादसा फिर से सामने आया है। ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से घर लौट रहे दो छात्र साइकिल समेत खाई में जा गिरे। जिसमें से एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

दरअसल थकलानी पभ्या गांव निवासी दो छात्र, 16 वर्षीय सुमित कुमार (कक्षा 11) पुत्र प्रकाश चंद्र और 15 वर्षीय तनिश कुमार (कक्षा 9) पुत्र शंकर लाल घर से ट्यूशन पढ़ने गए। दोनों ही छात्र भाटगाड़ा में ट्यूशन पढ़ते थे। गुरुवार की शाम रोज की ही तरह दोनों साइकिल से अपने घर को लौट रहे थे। तभी अल्मोड़ा-बेरीनाग मार्ग पर गणाईगंगोली से दो किमी दूर जोलियाखेत मोड़ पर एक अनहोनी हो गई। साइकिल के अनियंत्रित होने से दोनों छात्र साइकिल समेत खाईं में गिर गए।

स्थानीय लोगों ने उन्हें गिरता देखा तो भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना फौरन पुलिस को दी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया। ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस भी यहां आ गई। मगर हादसे में सुमित कुमार की मौत हो गई जबकि तनिश कुमार गंभीर रूप से घायल था।

ऐसे में ग्रामीणों ने घायल को रेस्क्यू कर सड़क तक लाने का काम किया। जहां से उसे गणाईगंगोली अस्पताल लाया गया। बता दें कि अस्पताल में घायल का इलाज जारी है। फार्मासिस्ट कमल वर्मा के मुताबिक तनिश के सिर पर गंभीर चोट है। उसे हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है। गौरतलब है कि राइंका गणाईगंगोली के दोनों छात्र हर दिन इसी तरह ट्यूशन आते-जाते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button