टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। कब-कहां बोल्डर और पूरा का पूरा पहाड़ गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। वही एक वीडियो दिल दहला देने वाला है। बता दें कि टिहरी के नागणी के पास पूरा का पहाड़ सड़क पर आ गिरा। इस दौरान चंद सैकेंड पहले ही वहां से स्कूटी सवार दो लोग गुजरे जिनकी जान बच गई। कुछ ही सैकेंड के फासले से दोनों की जान बच गई वरना अनहोनी हो सकती थी। वो तो भगवान का शुक्र है कि हादसे में स्कूटी सवार चंद सैकेंड पहले निकल गए। वीडियो टिहरी गढ़वाल के नागणी के आस पास की बताई जा रही है।
Check Also
Close
-
अज्ञात बदमाशों ने लगाई दूकान में आगApril 25, 2024