श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर से एक नवी कक्षा के छात्र का फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि वह कई दिन से स्कूटी दिलाने की जिद कर रहा था। जब परिजनों ने उसे डांटा तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
मिली जानकारी के मुताबिक न्यू डांग निवासी प्रदीप भंडारी का 15 वर्षीय बेटा दिव्यांशु नवी कक्षा में पढ़ता था। वह कई दिन से स्कूटी दिलाने की कर रहा था। उसकी जिद के चलते परिजनों ने जब उसे डांटा तो उसने घर के दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
परिजनों ने जब कमरा खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते उसने पहले ही दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि वह घर का इकलौता चिराग था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।