उत्तराखंडखबरेराजनीति

उत्तराखंड: हरीश रावत को टिकट देने का विरोध…पढ़ें पूरी खबर

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के लिए कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 11 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम है।

बड़ी खबर ये है कि पूर्व सीएम हरीश रावत नैनीताल जिले के रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हरदा के चुनाव लड़ने को लेकर बरकरार सस्पेंस तो खत्म हो गया लेकिन अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस चुनाव जीत पाएगी और क्या हरीश रावत चुनाव जीत पाएंगे और एक बार फिर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बन पाएंगे ?

आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि हरीश रावत को रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में पसीने निकल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हरीश रावत को कांग्रेस ने जिस रामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है, वहां बड़ी बगावत हो सकती है। खबर है कि रामनगर से पिछला चुनाव लड़े कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत इस सीट से बगावत कर सकते हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

रणजीत रावत का कहना है कि मुझे उम्मीद थी की पार्टी मुझे रामनगर विधानसभा सीट से टिकट देगी और मुझे आश्वस्त भी किया गया था लेकिन आखिर वक्त में मेरा टिकट काट कर कांग्रेस पार्टी ने हरीश रावत को मैदान में उतार दिया है। रणजीत रावत ने कहा कि वे अपने संमर्थकों के संग विचार विमर्श करेंगे और उसके बाद फैसले लेंगे कि वे पार्टी में रहेंगे कि नहीं और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे की नहीं।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक सल्ट विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है और कांग्रेस पार्टी की कोशिश है की रणजीत रावत को सल्ट विधानसभा सीट से मैदान में उतारा जाए, जहां से एक बार पहले विधायक रह चुके हैं। हालांकि खबर है कि रणजीत रावत रामनगर सीट छोड़ने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button