उत्तराखंड
उत्तराखंड: यहां बादल फटने से भारी तबाही, तीन की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। शुक्रवार रात से हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पहाड़ी सड़कों के कटाव से कई इलाके मुख्य शहर से कट गए हैं।
देहरादून, टिहरी और पौड़ी में बादल फटने से हाहाकार मच गया। यमकेश्वर और टिहरी के कीर्तिनगर में बादल फटने के बाद मकान के मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई है। टिहरी में ही मकान के मलबे में सात लोग दब गए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं और कई लोग लापता हैं।
पौड़ी जिले में शनिवार तड़के हुई बारिश यमकेश्वर तहसील के लिए आफत बनकर टूट पड़ी। बादल फटने से यमकेश्वर तहसील में तीन गांवों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों में लोगों के घर जमींदोज हो गए हैं। मलबे में दबकर 70 वर्षीय महिला मौत हो गयी है। वहीं ग्रामीणों के कई मवेशियों के बह जाने का भी अंदेशा है।