टिहरी: टिहरी जिले से एक सनसनी खेज घटना की खबर सामने आई है। यहां करास गांव में एक युवक और युवती का शव पेड़ में लटके हुए मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा । पेड़ पर लटके दोनों शव बुरी तरह से सड़ गल चुके थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत काफी पहले हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक पौड़ीखाल क्षेत्र में स्थानीय व्यक्ति द्वारा पुलिस को एक पेड़ में युवक और युवती के फंदे के सहारे लटके होने की सूचना दी गई जिसके बाद हिंडोलाखाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची करास गांव के जंगल के करीब एक काफल के पेड़ में दोनों शव लटके हुए मिले। शव बुरी तरह से सड़ गल चुके थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत काफी पहले हो चुकी है।
दोनों की उम्र लगभग 18 साल की बताई जा रही है। युवती बीते 17 जुलाई को गांव से लापता चल रही थी वही 18 जुलाई को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जबकि युवक हरियाणा के किसी होटल में काम करता था। युवती के लापता होने के दौरान 17 जुलाई को वह पौड़ीखाल आया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस से इस बात का पता लगाया है कि दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे । फिलहाल पुलिस पूरे मामले को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मान रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।