उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड : 18 साल से फरार था खतरनाक बदमाश, STF ने यहां से दबोचा

देहरादून: एसटीएफ ने पिछले 18 सालों से हरिद्वार से फरार 10000 हजार के इनामी डकैती के इनामी कुख्यात बदमाश शकील उर्फ पहलवान पुत्र भोला उर्फ वाला निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार। वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विगत दिनों स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गयी।

बदमाश के खिलाफ हरिद्वार के थाना मंगलौर मंे दर्ज मुकदमा संख्या 252/2004 धारा 395/397/412 में विगत 18 वर्षों से फरार वांछित/इनामी अपराधी शकील उर्फ पहलवान पुत्र भोला उर्फ वाला निवासी साहब पुरी तकिया मोहल्ला मुजफ्फरनगर को दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

10 अक्टूबर 2004 को अपराधी शकील उर्फ पहलवान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार कस्बा मंगलोर में मोहम्मद सजर पुत्र नफीस अहमद के घर मे तमंचा और चाकू से लैस होकर बल प्रयोग कर नकदी जेवरात आदि सामान लूट लिया था। थाना मंगलौर में मुकदमा अपराध संख्या 252/04 पंजीकृत किया गया था। इस घटना मे संलिप्त कुल सात अपराधियों में से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि एक मुठभेड मे मारा गया था।

अभियुक्त शकील उर्फ पहलवान तभी से इस फरार चल रहा था। शकील उर्फ पहलवान के निरन्तर फरार रहने के कारण वर्ष 2008 मंे उसके घर की कुर्की की जा चुकी है। इस अपराधी के बारे मंे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह एक शातिर किस्म का अपराधी है। पूर्व में भी दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में लूट व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कई मुकदमंे इसके विरुद्द दर्ज हैं।

अभियुक्त शकील उर्फ पहलवान का एक अन्य साथी नौशाद उर्फ छोटा पुत्र हकीमुद्दीन निवासी सरधना मेरठ जो इसके साथ कई अपराधिक वारदतों मे संलिप्त था को 2005 में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था। 2021 में मुजफ्फरनगर मे पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपराधी शकील उर्फ पहलवान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। लेकिन, पकड़ में नहीं आ पाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button