देहरादून : सीएम धामी ने सचिवालय में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर सीएम धामी ने हाईलेवल बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि बैठक में स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर भी कोई फैसला हो सकता है।
साथ ही अधिक भीड़ वाले स्थानों पर सख्ती से नियमों को लागू करने के निर्देश पहले दिए जा चुके हैं, लेकिन इनको और सख्त करने की तैयारी है। बैठक में शासन के साथ पुलिस के आला अधिकारियों को भी बुलाया गया है। इससे एक बात तो साफ है कि कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार सख्त कदम उठा सकती है। जल्द कोई नई गाइडलाइन भी जारी की जा सकती है।