Uncategorizedउत्तराखंडक्राइमखबरे
उत्तराखंड: सिपाही ने खुद का मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटा पुलिस प्रशासन
हरिद्वार: कोषागार में तैनात एक सिपाही ने घरेलू तनाव के चलते खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। रायफल से हुई फायर की तेज आवाज़ सुन आस—पास तमाम लोग दौड़े चले आये। लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के रोशनाबाद कोषागार के डबल लॉक की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिपाही के पुत्र का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था और घर पर भी किन्ही कारणों से तनाव चल रहा था। सम्भवत: इन्ही कारणों के चलते उसने अपनी जान दे दी। इधर एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह की है। मामले की जांच चल रही है।