उत्तराखंड : खाई में गिरी कार, 3 बच्चों समेत 4 को किया रेस्क्यू, बाकियों की तलाश जारी

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास एक कार खाई में जा गिरी। जानकारी मिली है कि कार सवार लोग कर्णप्रयाग से देहरादून की ओर आ रहे थे। पुलिस लाइन रतूड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर नीचे नदी की ओर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की गाड़ियों से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में उपचार के लिए भिजवाया है।
अन्य सदस्यों की खोजबीन की जा रही है, मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं और टीम द्वारा जारी रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं। सूचना पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस (कोतवाली रुद्रप्रयाग, चैकी घोलतीर) एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया। अब तक रेस्क्यू टीम 4 लोगों को बाहर निकालकर अस्पतलों में भर्ती कर चुकी है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।