देहरादून: टिहरी की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को भाजपा से टिकट मिलने पर भाजपा नेता ओम गोपाल रावत नाराज हो गए हैं। ओम गोपाल रावत ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने पहले ही चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में जाने की बात कही थी।
वही नरेंद्र नगर से बीजेपी के नेता और मजबूत प्रत्याशी ओम गोपाल रावत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आज उन्होंने हरीश रावत से दिल्ली में मुलाकात की है साथ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे। आपको बता दें 2017 के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद 20000 के लगभग वोट पाए थे।