देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने पुणे में छिपे झारखंड के दो शातिर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की है। एसटीएफ ने दोनों अभियुक्त निसार अंसारी निवासी जामताड़ा (झारखंड) और अब्दुल निवासी देवधर (झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया गया।
Special Task Force, Uttarakhand has nabbed two cyber-criminals of Jamtara, Jharkhand from Pune, Maharashtra in a case related to cyber fraud of Rs 10 lakhs pic.twitter.com/jyaIzpiAUI
— ANI (@ANI) August 12, 2021
स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस ने झारखंड से महाराष्ट्र तक इन अपराधियों का पीछा नहीं छोड़ा और गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी अपने नए ठिकाने से गिरफ्तार हुए हैं। एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस आरोपियों ने नेट बैंकिंग का पिन रिसेट करने के नाम पर एक्सिस बैंक से दस लाख का पर्सनल लोन लेकर देहरादून निवासी पीड़ित से धोखाधड़ी की थी।