उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड: इस वजह से पत्नी को गोली मारी, फायर मिस होने पर बेल्ट से गला घोंटने का प्रयास

रुद्रपुर: बिलासपुर की महिला के प्रेम में पड़े रम्पुरा के युवक ने पत्नी पर तमंचा तान दिया। आरोप है कि इस दौरान फायर भी किया, लेकिन मिस हो गया। बाद में पति ने बेल्ट से पिटाई करते हुए उसका गला घोंट दिया। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो पीड़िता की जान बची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक रम्पुरा निवासी आरती रस्तोगी ने बताया कि उसका विवाह सूरज रस्तोगी से हुआ था। शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए। उसका पति वाहन चालक था, ऐसे में उसकी मुलाकात सोढ़ी कालोनी बिलासपुर निवासी चांदनी गुप्ता से हुई। चांदनी गुप्ता ने उसके पति को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद उसका पति उस पर अत्याचार करने लगा।

20 जून को उसका पति चांदनी को लेकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो पति ने माफी मांगी और भविष्य में चांदनी से कोई संबंध न रखने की बात कहीं। बावजूद इसके दोनों का संपर्क लगातार बना रहा। इसकी शिकायत उसने अपनी सास, ससुर, देवर, चचेरे ससुर से की तो उन्होंने भी उसे धमकाना शुरू कर दिया।

13 जुलाई की रात दो बजे उसका पति बाहर से आया। इस दौरान उसने उसे जान से मारने के इरादे से तमंचा निकाला और फायर कर दिया। लेकिन फायर नहीं चला। यह देख वह बाहर भागने लगी तो पति ने पकड़ लिया और उसकी बेल्ट से पिटाई करते हुए गला घोंट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो उसकी जान बच गई।

आरती का आरोप है कि पति को उसकी सास ससुर, देवर, देवरानी, ननद और चचेरे ससुर का समर्थन है। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button