उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा. शुक्रवार को जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र भराड़ीसैंण में 7 और 8 दिसंबर को होगा. पहले सरकार ने सत्र के लिए 28 और 29 दिसंबर की तारीख तय की थी.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि विधानसभा सत्र को लेकर तैयारी है. दो दिनों का शीतकालीन सत्र सरकार के कामकाज के लिहाज से बेहद अहम है. बता दें कि पहले यह सत्र नवंबर महीने के आखिर में होना था, लेकिन अब इसकी तारीख को बदला गया है.
प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि भराड़ीसैंण में दिसंबर में दो दिवसीय सत्र आहूत किया जा रहा है जिसको लेकर भराड़ीसैंड विधानसभा परिसर में सभी जरूरी व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है. ये आगामी सत्र मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र होगा.