उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड: यहां कूड़े के ढेर पर लगी भीषण आग, हवा में घुल रहा जहर

हल्द्वानी: गर्मी का मौसम आते ही उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। प्रदेश में जगह-जगह से वनाग्नि की घटनाओं की जानकारी मिल रही है। इस बीच हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। हल्द्वानी में गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लग गई है। इस आग को बुझाने का प्रयास लोग अपने खुद ही कर रहे हैं।

गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी हुई है। कूड़े में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। कई एकड़ में फैले ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कचरे को आग ने पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया है। जिसके चलते जहरीले धुएं का गुबार चारों ओर फैल रहा है।

यहां तक कि आग का धुआं आसपास रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। आग की घटना के बाद भी न तो यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और न ही नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है, जिससे लोगों में नगर निगम के खिलाफ भारी आक्रोश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button