केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल व फगन कुलस्ते के साथ कई राजनेता व बड़ी हस्तियां पहुंची जन्मोत्सव पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आशीर्वाद लेने
परमहंसी श्रृंगेरी व शारदा द्वारका पीठ के शंकराचार्य ने भेजे जन्मोत्सव पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर को वीडियो बधाई संदेश
श्री बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने भेंट किया ज्योतिष्पीठाधीश्वर को भगवान श्री बदरी विशाल का निर्माल्य चंदन तुलसी प्रसाद
परमहंसी गंगा आश्रम (मध्य प्रदेश)।
मध्य प्रदेश स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के जन्मदिन में केंद्रीय मंत्रियों समेत कई बड़े राजनेता समेत सामाजिक व धार्मिक संगठनों की बड़ी हस्तियों ने परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य को जन्मोत्सव की बधाई देते हुए ज्योतिषपीठाधीश्वर का आशीर्वाद ग्रहण किया। शंकराचार्य महाराज इन दोनों चातुर्मास व्रत की दृष्टिकोण से मध्य प्रदेश के नर्मदा क्षेत्र स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में विश्व कल्याण के लिए जप तप कर रहे हैं। देश के विभिन्न प्रांतो से शंकराचार्य को बधाई देने के साथ ही दर्शन करने वालों का में तांता लगा हुआ है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूज्य महाराज श्रीजब पहले यहां पर चौमासा कर रहे थे तब मैं यहां पर आया हुआ था तोवहां कुछ लोगों से पता चला कि शंकराचार्य जी महाराज का जन्मदिन हैतब मैं,ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी जी महाराज से मिला,और उन्हें ,अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी ,तभी मैंने उनसे कहा था की मैं आपके जन्मदिन में ही आपसे,आशीर्वाद लेने आऊंगा मैं पूज्य शंकराचार्य जी महाराज,अपना जन्मदिन मनाने तैयार नहीं थे मगर मैंने उनसे विनम्र निवेदन किया था और कहा था कि आपका जन्मदिन भक्तों का अधिकार है,
और यही बात श्रृंगेरी पीठ की पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने अपनी वीडियो संदेश के माध्यम से कहीं आज मैं यहां पर आशीर्वाद लेने आया हूंऔर मां नर्मदा एवं मां त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी माता से प्रार्थना करता हूं कि पूज्य महाराजा श्री को दीर्घायु प्रदान करे।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने मंचीय् उद्बोधन से , पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के श्री चरणों में नमन करते हुए कहा कि आज का दिन गुरु भक्तों के लिए बड़ा है आज पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर का जन्मोत्सव है जिसे हम सभी गुरु भक्तों को मिलकर मनाना चाहिए मैं श्री गुरुदेव भगवान के जन्मोत्सव में आया मेरा जन्म सफल हो गया गुरुओं का सानिध्य सभी के लिए होता है और सभी को पूज्य गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद मिले ऐसी मैं कामना करता हूं एवं ईश्वर से पूज्य गुरुदेव भगवान के दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोटेगांव विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने पूज्य महाराज श्री के चरणों में पुष्प माला अर्पित की।
श्री बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों की शीर्ष पंचायत श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने जन्मोत्सव पर शंकराचार्य महाराज जी को भगवान श्री बदरी विशाल का निर्माल्य चंदन तुलसी अंग वस्त्र प्रसाद भेंट किया और भगवान श्री बद्री विशाल वह श्री केदारनाथ बाबा से शंकराचार्य के दीर्घायु की कामना की।
मंच पर प्रमुख रूप से शंकराचार्य जी महाराज के निजी सचिव चातुर्मास्य समारोह समिति के अध्यक्ष *ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी, ज्योतिष्पीठ पण्डित आचार्य रविशंकर द्विवेदी शास्त्री जी ज्योतिष पीठ शास्त्री पं राजेन्द्र शास्त्री जी, दंडी स्वामी श्री अम्बरीशानन्द जी महाराज,पं,राजकुमार तिवारी,ब्रह्मचारी,आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मंच पर प्रमुख रूप से पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज की पूर्णाभिषिक्त शिष्या साध्वी पूर्णाम्बा एवं साध्वी शारदाम्बा, ब्रह्मचारी मुकुंदानंद जी परमहंसी गंगा आश्रम व्यवस्थापक सुंदर पांडे उपस्तिथ रहे मंच का संयोजन *श्री अरविन्द मिश्र*एवं संचालन ब्रम्हचारी ब्रम्हविध्या नन्द जी ने किया* मंच परप्रमुख रूप से ज्योतिष पीठ सीईओ चंद्र प्रकाश उपाध्याय समस्त मुख्य अतिथिगण , ब्रह्मचारीगण मौजूद थे।