देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार शाम उत्तराखंड आएंगे। वह उत्तराखंड में बारिश से आई आपद की समीक्षा बैठक करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। वह कल उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
उत्तराखंड में आफत की बारिश से कुमाऊं मंडल में तबाही मची। इस आपदा में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा 29 लोग नैनीताल जनपद से हैं। बारिश से काली, गोरी, सरयू, गोमती, शारदा, कोसी और गौला नदियां उफान पर हैं। कुमाऊं में छह हाईवे समेत 92 स्टेट हाईवे बंद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।