देहरादून: आईटीबीपी अकादमी मसूरी में रविवार को पासिंग आउट परेड समारोह आयोजित होगा। पासिंग आउट परेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने का कार्यक्रम था, लेकिन किन्हीं कारणोंवश उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है। ऐसे मेें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे।
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मसूरी आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री आईटीबीपी अकादमी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहीं मुख्यमंत्री आईटीबीपी अकादमी में आयोजित 42 सहायक सेनानी जीडी एवं 11 सहायक सेनानी अभियंता के पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने कहा कि सीएम के दौरे के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीएम 9: 45 बजे मसूरी पहुंचेंगे और 12:10 बजे देहरादून वापस जाने का कार्यक्रम है।