उत्तराखंडक्राइम

UKSSSC Paper Leak : पेपर लीक मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में STF ने दो और गिरफ्तारियां की है। पेपर छापने वाली RMS कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अब तक 39 गिरफ्तारियां हो चुकी है।

यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्ष स्वरूप, निवासी राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद (मूल निवासी ग्राम ताराबाद नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद) को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अभियुक्त संजीव ने पहले से गिरफ्तार अपने जीजा अभियुक्त संदीप शर्मा के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में उधम सिंह नगर के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया था। इसके अलावा अभियुक्त विकास कुमार, निवासी अलहपुर, रेहड़, बिजनौर को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अभियुक्त केंद्रपाल के भी करीबी बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button