UKSSSC के चेयरमैन एस राजू ने दिया इस्तीफा


देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर है। UKSSSC के चेयरमैन एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है। एस राजू ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। हाल ही में UKSSSC के कामकाज को लेकर सवाल उठा था। इन्ही यहां तक की आयोग को खत्म करने की बातें भी होने लगी थीं। इसी सब के बीच एस राजू ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि हाल ही में आयोग की कराई एक परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। एसटीएफ ने इस मामले में पेपर लीक करने का खुलासा किया था। अब तक एसटीएफ इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आयोग की कई अन्य परिक्षाएं भी संदेह के घेरे में रहीं हैं। उनकी जांच की मांग भी होती रही है। आयोग में कुछ कर्मचारियों के भी मिलीभगत का संदेह जताया जा रहा था। इन्ही सब को देखते हुए एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।