उत्तराखंड
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: पानी की टंकी में डूबने से 6 साल के मासूम की मौत
चमोली: चमोली जिले के नागनाथ पोखरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 6 साल के एक मासूम बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
विकासखण्ड नागनाथ पोखरी में डिग्री कॉलेज के भवनों का निर्माण चल रहा है। भवन निर्माण कार्य करने आए मजदूर राजेंद्र निवासी ग्राम बेलराया थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खीरी का 6 साल का बेटा खेलते-खेलते निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज पोखरी के निर्माण स्थल पर बनी हौजी यानी अंडरग्राउंड पानी की टंकी में गिर गया था। परिजन बच्चे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।