देहरादून : उत्तराखंड कैडर की आईएएस राधिका झा को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है। केंद्र सरकार ने राधिका झा को ऊर्जा मंत्रालय के एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड में सीईओ के पद पर नियुक्त किया है और केंद्र बुलाया है। उनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। उत्तराखंड में राधिका झा ने ऊर्जा विभाग को भी लंबे समय तक देखा है। ऐसे में अब राधिका झा का चयन ऊर्जा मंत्रालय के जेवी में सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर हुआ है।
बता दें कि 2002 बैच की आईएएस अफसर राधिका झा कुछ समय पहले तक सचिवालय में तैनात थी। त्रिवेंद्र सरकार में उनके पास कई अहम विभाग थे। लेकिन तीरथ सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के दौरान राधिका झा का कद हल्का कर दिया गया था। माना जा रहा था कि शिक्षा विभाग में तमाम फैसलों पर लेकर अलग राय रखने के चलते वह छुट्टी पर चली गई थीं। उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाली आईएएस राधिका झा अब केंद्र में रहकर काम करेंगे।