देहरादून: उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नही है। सोमवार देर शाम को देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई, वहीं मसूरी में भी रातभर मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ आदि में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। तेज गर्जना के साथ बिजली भी चमकने और गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 25 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।