देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। सोमवार के लिए देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश की आशंका है।
रविवार को मसूरी के पास स्थिति प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटी फाल में एक हजार से अधिक सैलानी पहुंचे। शनिवार को झरने में उफान आने के बाद एहतियात के तौर पर यहां पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। टिहरी की जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात को ही झरने का बहाव सामान्य हो गया था। इसीलिए पर्यटकों को अनुमति दे दी गई। हालांकि वहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में पिछले दिनों की बारिश से बंद टनकपुर-तवाघाट हाईवे तवाघाट तक खुल गया है। वहीं सात दिनों से बंद जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर भी यातायात बहाल कर दिया गया है। मार्ग खुलने से मुनस्यारी सहित आसपास के गांवों को राहत मिली है।