उत्तराखंड में अब प्रतिदिन कोरोना का ग्राफ तेजी से घटता नजर आ रहा है। 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड के 13 जिलों से आए रिपोर्ट के मुताबिक कुल 1942 नए मामले आए हैं जबकि 52 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। कोरोना के साथ संघर्ष कर रहे अधिकांश लोग अब कोरोना की जंग को जीत कर स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं इसी का नतीजा है कि आज 7028 लोग कोरोना को हरा कर स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौटे हैं। कुल मिलाकर यदि हम रिकवरी प्रतिशत की बात करें तो उत्तराखंड में 85 फीसदी से अधिक अब रिकवरी हो रही है।