ऋषिकेश: भगवान श्री बदरी विशाल का तेल कलश गाडू घड़ा बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिम्मर से चलकर आज ऋषिकेश पहुंच गया है। चंद्रभागा स्थित श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के विश्राम गृह में आज तेल कलश रहेगा। कल ऋषिकेश से चल कर तेल कलश नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजदरबार पहुंचेगा। बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर राज दरबार में गणेश व पंचांग पूजा के साथ ही टेहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह द्वारा बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी। इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले तेल कलश के लिए तेल पिरोने की भी तिथि घोषित की जाएगी।
जोशीमठ से डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधियों में शामिल पुजारी गण विपुल डिमरी, अरुण डिमरी, राकेश डिमरी तेल कलश को ला रहे हैं ऋषिकेश पहुंचने पर श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी श्री राम समेत सनातन धर्मावलंबियों व मंदिर समिति से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए तेल कलश की अगवानी की।