नैनीताल
उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट में तलब
हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप पर उद्यान निदेशक डॉक्टर हरविंदर बवेजा को 28 मार्च को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है साथ ही सरकार से स्थलीय रिपोर्ट तलब की है मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायाधीश आलोक वर्मा की पीठ ने की अल्मोड़ा निवासी दीपक करगेती ने याचिका में आरोप लगाया कि निदेशक ने एक फर्जी नर्सरी अनिका ट्रेडर्स को राज्य में करोड़ों लागत से लगाए जा रहे शीतकालीन फल पौधों का आवंटन कर दिया निदेशक ने पौधों के नाम पर करोड़ों की ठगी कर सरकार को नुकसान पहुंचाया 3 दिन में अनिका ट्रेडर्स को बड़कोट में दिखाते हुए पौधों का आवंटन कर दिया जब उत्तरकाशी के बागवानों ने विरोध किया तो इसकी जांच डीएम उत्तरकाशी ने एसडीएम पुरोला को दी उसके बाद निर्देशक ने अनिका ट्रेडर्स को नर्सरी का नाम ओड़ागांव की जगह लोधन (उत्तरकाशी) दिखा गुमराह करने की साजिश रची जब मामला खुलने का डर हुआ तो निदेशक ने अनिका ट्रेडर्स एवं पौधशाला का जम्मू कश्मीर की ग्रीन नर्सरी के साथ बांड होने की बात कहते हुए पौधों को बंटवाना शुरू कर दिया।