Dehradunउत्तराखंडखबरेहोम

उत्तराखंड के इस अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट ने व्यक्तिगत किया तलब बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नैनीताल

 

उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट में तलब

हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप पर उद्यान निदेशक डॉक्टर हरविंदर बवेजा को 28 मार्च को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है साथ ही सरकार से स्थलीय रिपोर्ट तलब की है मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायाधीश आलोक वर्मा की पीठ ने की अल्मोड़ा निवासी दीपक करगेती ने याचिका में आरोप लगाया कि निदेशक ने एक फर्जी नर्सरी अनिका ट्रेडर्स को राज्य में करोड़ों लागत से लगाए जा रहे शीतकालीन फल पौधों का आवंटन कर दिया निदेशक ने पौधों के नाम पर करोड़ों की ठगी कर सरकार को नुकसान पहुंचाया 3 दिन में अनिका ट्रेडर्स को बड़कोट में दिखाते हुए पौधों का आवंटन कर दिया जब उत्तरकाशी के बागवानों ने विरोध किया तो इसकी जांच डीएम उत्तरकाशी ने एसडीएम पुरोला को दी उसके बाद निर्देशक ने अनिका ट्रेडर्स को नर्सरी का नाम ओड़ागांव की जगह लोधन (उत्तरकाशी) दिखा गुमराह करने की साजिश रची जब मामला खुलने का डर हुआ तो निदेशक ने अनिका ट्रेडर्स एवं पौधशाला का जम्मू कश्मीर की ग्रीन नर्सरी के साथ बांड होने की बात कहते हुए पौधों को बंटवाना शुरू कर दिया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button