

टिहरी: टिहरी गढ़वाल जिले बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।
यह सभी लोग सभी लोग मुंबई (महाराष्ट्र) के रहने वाले बताए जा रहे हैं, ड्राइवर ऊखीमठ का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह, सभी लोग हरिद्वार से बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। ब्रह्मपुरी के पास उसकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल ही मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनको उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। एक यात्री की स्थिति गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।