उत्तराखंड

जन्मदिन पर घर पहुंचेगा जवान हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर

काशीपुर: बच्चे के पहले जन्मदिन से लेकर हर जन्मदिन माता पिता के लिए खास होता है लेकिन इस दिन की खुशियां हिमांशु के माता पिता और परिवार को नसीब नहीं हुई। बल्कि इस दिन हिमांशु नेगी का परिवार खुशियां नहीं बल्कि मातम में डूबा है।

क्योंकि जन्मदिन के दिन ही उनके बेटे का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचेगा। आपको बता दें बीते दिनों सिक्किम में सेना का वाहन खाई में जा गिरा था जिसमे 4 जवानों की मौत हो गई थी। इनमें से एक थे हिमांशु नेगी जो की काशीपुर निवासी है। जानकारी मिली है कि आज हिमांशु नेगी का जन्‍मदिन है। वहीं आज ही हिमांशु का पार्थिव शरीर दोपहर तक बागडोरा से सेना के विशेष विमान से दिल्‍ली लाया जाएगा। दिल्‍ली से काशीपुर उसके आवास पर एंबुलेंस से बाई रोड लाया जाएगा। शनिवार को सैन्‍य सम्‍मान के साथ शहीद का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर में हेमपुर डिपो की पांडे कालोनी निवासी हिमांशु नेगी 27 मार्च 2019 को 7- कुमाऊं रेजीमेंट में बतौर सिपाही तैनात हुआ था। जम्‍मू कश्‍मीर में ड्यूटी करने के बाद वह पश्चिम बंगाल की बीनागुड़ी पोस्‍ट पर तैनात था। 45 दिन का अवकाश पूरा करने के बाद दो जून को ही ड्यूटी पर लौटा था। शहीद हिमांशु नेगी के पिता हीरा सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात बेटे का पार्थिव शरीर घर पहुंचने की संभावना है। बताया कि आज बेटे का 21वां जन्‍मदिन था। कहा कि हर साल बेटे के जन्म दिन का खास इंतजार रहता। लेकिन इस साल उसके जन्म दिन से ठीक पहले उसकी मौत की सूचना मिली।

मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु नेगी परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। हिमांशु का एक भाई विकलांग है जबकि दूसरे भाई का हाथ खराब है। हिमांशु की एक बहन है जो की बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही है। हिमांशु के दादा भी आर्मी में थे जो 1980 में गंगटोक में शहीद हुए थे। हिमांशु के घर में मां कमला देवी, दो भाई, एक बहन और दादी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button