उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड: करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी मौत, परिवार में मचा कोहराम

रुद्रपुर: सिडकुल ढाल पर लाइन मरम्मत के कार्य के दौरान करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

इंदिरा कालोनी निवासी 32 वर्षीय दिनेश शर्मा पुत्र राम प्रसाद शर्मा ऊर्जा निगम में संविदा पद पर तैनात था। रविवार रात 10 बजे के आसपास सिडकुल ढाल पर वह अन्य कर्मचारियों के साथ लाइन मरम्मत के लिए गया हुआ था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। यह देख साथी कर्मचारियों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिनेश को किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही मृतक के पिता राम प्रसाद, भाई मुकेश शर्मा, पत्नी नीतू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बाद में रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, एसआइ जितेंद्र खत्री पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। स्वजनों के मुताबिक मृतक दिनेश के दो बच्चे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button