उत्तराखंड में सभी स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद आज विधिवत आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है यदि कोई निजी विद्यालय अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करता है तो वह अपनी सुविधा के अनुसार छात्र हित मे ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं ।
इससे पूर्व बीते रोज प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं मैं ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है।