हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद पूरे हल्द्वानी में शोक का माहौल है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई थी। वह हल्द्वानी से विधायक थीं, अब उनके स्थान पर कौन चुनाव लड़ेगा, यह सबसे बड़ा सवाल था। इस सवाल का जवाब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दे दिया है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद सुमित हृदयेश उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। उन्हें चुनावों का अनुभव है। वह नगर निगम का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा अपनी माता को भी उन्होंने चुनाव लड़ाया है। लिहाजा ये साफ है कि सुमित हृदयेश ही हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस का चेहरा होंगे। उनके नाम के अलावा किसी का नाम नहीं सोचा जा सकता। वह लंबे वक्त से इंदिरा जी के साथ काम कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष ने हल्द्वानी व पूरे राज्य के लिए जो सपने देखे थे उन्हें सुमित पूरा करेंगे।