देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने सभी राजकीय महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों को आनलाइन पढ़ाई में कतई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों में 13 वरिष्ठ प्राचार्यों को आनलाइन पढ़ाई की मानीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सभी अधिकारी हर महीने अपनी रिपोर्ट उच्च शिक्षा निदेशालय को सौपेंगे। इतना ही नहीं आनलाइन कक्षाओं में लापरवाही बरतने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी की जाएगी है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने आदेश दिए है कि जब तक महाविद्यालय व विश्वविद्यालय ऑफलाइन नहीं खुलेंगे, तब तक आनलाइन पढ़ाई जारी रखेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में 1 सिंतबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी जबकि यूजीसी के नियमानुसार 1 अक्टूबर से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।