हल्द्वानी : प्रदेश के शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पाण्डे आज गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहां खेल मंत्री अरविंद पांडे ने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम के पहले फेज का उद्घाटन किया, जिसमें तैराकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस समेत अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा। जिससे अब यहां खिलाड़ी अपनी तैयारी को धार दे पायेंगे।
इस मौके पर खेल मंत्री अरविंद पाण्डे ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नई खेल नीति के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देने का प्रयास भी करेगी। नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को खेल से लेकर मैडल जीतने के बाद सरकारी नौकरी देना भी प्रस्तावित है।
आधे अधूरे स्टेडियम के निर्माण कार्य को लेकर खेल मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द काम पूरा करें, जिससे खिलाड़ियों को खेलने के लिये भटकने की जरूरत ना पड़े।