ChamoliJoshimathआपदाउत्तराखंडखबरेवीडियो

सभी कार्यक्रम स्थगित कर जोशीमठ पहुंचे शंकराचार्य किया राहत शिविरों का निरीक्षण

चमोली/ जोशीमठ:

ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर छत्तीसगढ़ से अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर जोशीमठ आपदा पीड़ितों का हालचाल जानने के लिए पहुंच गए हैं। आज देर सायं जोशीमठ पहुंचते ही शंकराचार्य राहत शिविरों में पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना  ।

ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज ने जोशीमठ पहुंचते ही सबसे पहले ज्योतिष्पीठ के आद्य जगद्गुरु तोटकाचार्य जी महाराज के दर्शन कर स्थानीय लोगों से आपदा से संबंधित राहत कार्यों की जानकारी ली । इसके बाद शंकराचार्य जी महाराज ने देर रात नगर के विभिन्न राहत शिविरों में प्रभावितों से मिलकर जानकारी ली ।


नगर पालिका परिषद के राहत शिविर में पीडितों से मुलाकात की । उन्होने प्रभावितों को मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी ली
शिविर में रह रहे प्रभावितों ने शंकराचार्य जी को बताया कि वे लोग अविलंब पुनर्वास और वन टाइम सेटेलमेंट चाहते हैं ।

शंकराचार्य जी ने नगर पालिका, गुरुद्वारा और वेदवेदांग महाविद्यालय में स्थित अलग-अलग राहत शिविरों में जाकर प्रभावितों का हाल चाल जाना । उन्होंने प्रभावितों को ज्योतिर्मठ की ओर से हर संभव सहयोग दिए जाने के बात कही ।

इस मौके पर उपस्थित रहे सर्वश्री ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, आशुतोष डिमरी, विष्णुप्रियानन्द, डा बृजेश सती, उमेश सती, विपिन शाह, धर्मेंद्र, शिवानन्द ,महिमानन्द उनियाल, अभिषेक बहुगुणा आदि लोग मौजूद रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button