देहरादून
स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ धाम वाले बयान पर जगतगुरु शंकराचार्य की प्रतिक्रिया आई है शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को अपने बयान के अनुसार साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बदरीनाथ धाम पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पास जो भी पुष्ट प्रमाण हैं, वे उसको सार्वजनिक करें। ज्योतिष्पीठाधीश्वर ने कहा कि बिना अध्ययन और जानकारी के आधार पर बयान देकर भ्रम ना फैलाएं। ज्योतिष पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य की प्रतिक्रिया समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के उस बयान के संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने बदरीनाथ धाम को आठवीं सदी तक बौद्ध मठ बताया है ।
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि देश की चार दिशाओं में चार धाम स्थित हैं। जो अनादि काल से सनातन धर्मावलंबियों की आस्था और विश्वास के केंद्र हैं । शंकराचार्य जी ने कहा कि बदरीनाथ धाम का उल्लेख हमारे सभी प्रमाणिक धर्म ग्रंथों और पुराणो में वर्णित है, जो सर्व विदित है। शंकराचार्य ने समाजवादी पार्टी नेता को नसीहत देते हुए कहा कि उनके पास जो भी पुष्ट प्रमाण और तथ्य हैं , उसको देश की जनता के सामने सार्वजनिक करें। शंकराचार्य ने कहा कि इसके बाद इस बात का निर्णय हो जाएगा कि उनके इस दावे में कितनी सच्चाई और दम है।
वही बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे मानसिक दिवालियापन बताया है वही डिमरी पंचायत समिति के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रोष व्यक्त किया है और माफी मांगने को कहा है