देहरादून: उत्तराखंड में बरसात के मौसम में जहां लोग दहशत में हैं वही नदी नाले अपने उफान पर हैं। कहीं जगह जगह लैंडस्लाइड देखने को मिल रहा है तो मैदानी इलाकों में जलभराव जैसी समस्या देखने को भी मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बरसात के पानी में खतरनाक जानवरों का भी डर लगातार बना हुआ है।
ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीतपुर स्थित वाटिका फार्म हाउस के पीछे बनी कॉलोनी में मगरमछ ने दी दस्तक है। मगरमछ की दस्तक से कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कॉलोनी वासियों ने मगरमछ निकलने की सूचना डीएफओ हरिद्वार नीरज शर्मा को दी।
डीएफओ नीरज शर्मा ने तुरंत क्यूआरटी और वन विभाग की टीम को मगरमच्छ पकड़ने के निर्देश दिए । मौके पर पहुची टीम ने काफी मसक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने गई।