Chamoliउत्तराखंडखबरेट्रैवलहेल्थ

जनपद चमोली के जोशीमठ में ऑटो कर दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

जनपद चमोली- जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत सलूड़ में वाहन दुर्घटना, SDRF ने किया रेस्क्यू

दिनाँक 28 अगस्त 2023 की देर रात्रि कोतवाली जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि जोशीमठ से 02 किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

 

उक्त सूचना पर जोशीमठ से HC महेश ऐठानी के हमराह रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर एक ऑल्टो कार (UK11B2096) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उक्त कार में 05 लोग सवार थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के बीच 02 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त 02 लोग सामान्य घायल थे जो स्वयं ही बाहर आ गए थे।

*घायलों का विवरण:-*
1. सोभन चौहान पुत्र श्री पूरण सिंह चौहान, 26 वर्ष,
2. संदीप चौहान पुत्र श्री धर्म सिंह चौहान, 30 वर्ष
3. सौरभ चौहान पुत्र श्री भरत सिंह, 20 वर्ष (सामान्य घायल)
4. किशोर चौहान पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह चौहान, 28 वर्ष (सामान्य घायल)

  1. *मृतक का विवरण:-*
    शरण सिंह चौहान पुत्र  माधो सिंह

उपरोक्त सभी ग्राम- सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button