देहरादून: उत्तराखंड का एक और जांबाज सिपाही देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। आपको बता दें कि नागालैंड में देश की रक्षा करते हुए अनारवाला देहरादून निवासी गोरखा राइफल के हवलदार प्रदीप थापा शहीद हो गए हैं। इस खबर से शहीद के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शहीद का पार्थिव शरीर जल्द देहरादून पहुंचने की उम्मीद है।
मिली जानकारी के अनुसार अनारवाला निवासी 1/3 गोरखा राइफल्स में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शुक्रवार सुबह ड्यूटी के दौरान नागालैंड में शहीद हो गए। शहादत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शहीद के आवास में लोगों का जमावडा़ लगा हुआ है। लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
आपको बता दें कि शहीद थापा अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गए। प्रदीप थापा कुछ महीने पहले ही छुट्टी पर घर आए हुए थे लेकिन किसे पता था कि वो फिर कभी घर नहीं लौटेंगे।