देहरादून: दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें।
कुछ ऐसा ही काम करती है रोटरी क्लब। जी हां रोटरी क्लब देहरादून की ओर से लगातार आम लोगों से जुड़कर उनके बेहतर जीवन के लिए काम किया जाता रहता है। इसी के तहत देहरादून रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एसडी जोशी के नेतृत्व में बीते रोज बमोरी खाल थौलधार टेहरी गढ़वाल में Gic के बच्चों को रोटरी क्लब की ओर से गरीब बच्चों को स्कूल की ड्रेस, स्वेटर, जूते ,मोजे, पठन-पाठन, हेतु लेखन सामग्री वितरित की।
इस दौरान डॉ एसडी जोशी अध्यक्ष, देवव्रत शर्मा सचिव, प्रोफेसर एसपी काला,अर्जुन सिंह गुसाईं, अजय जोशी, सुनील पारगी, इसके अलावा प्रधानाचार्य पटवाल जी सेट्ठी साहब आदि स्थानीय लोग मौजूद थे ।
हरिद्वार रोटरी क्लब से असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे ने सभी बच्चों को ऋषिकेश हरिद्वार के भ्रमण पर आमंत्रित किया है ताकि दूरदराज के बच्चे रेलगाड़ी का सफर कर सके और रेलवे के बारे में जान सकें।