ऋषिकेश : ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर अचानक दुकानों में आग की लपटें उठने लगी। जानकारी मिली है कि लगभग चार दुकानों में भीषण आग लगी जिससे दुकाने जलकर खाक हो गई। आस पास से पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात हरिद्वार मार्ग कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास ऋषिकेश निवासी महेंद्र की पान की दुकान में रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। मंडी में इस दौरान वाहन फल और सब्जियां लेकर आते हैं।। आग की उठती लपटें देख मौके पर दुकानदार और वाहन चालक समेत अन्य लोग पहुंचे जिन्होंने आग पर काबू पाया। दुकान मालिकों को इसकी सूचना दी गई और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी।
फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान मालिक महेंद्र की दुकान में बताया जाता है कि सबसे पहले आग लगी दुकान मालिक ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है।