देहरादून: उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि रोज 5 हजार श्रद्धालु ही श्री हेमकुंड साहिब जी के दर्शन कर सकेंगे। श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा 22 मई से शुरू हो रही है। भीड़ को देखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन (UTDB) की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in या मोबाइल एप्लीकेशन tourist care uttarakhand डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा जो श्रद्धालु किसी कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हैं तो वे गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब, लक्ष्मण झूला मार्ग, ऋषिकेश में लगाए गए रजिस्ट्रेशन केंद्र में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
चारधाम यात्रा के साथ उत्तराखंड के पांचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। सभी धामों में भीड़ को नियंत्रित एवं यात्रा को सकुशल कराने के लिए प्रशासन एवं प्रबंध कमेटियां जुटी हुई हैं।