ChamoliDehradunHaridwarJoshimathPauri garhwaliVikashnagerउत्तराखंडखबरेहोम
अतिथि शिक्षकों को अब पूरे साल के मानदेय की सिफारिश
देहरादून
शिक्षा विभाग ने सरकार से अतिथि शिक्षकों के पूरे साल का मानदेय देने की सिफारिश की है अब तक काम करने की अवधि का मानदेय ही दिया जाता है हालांकि अतिथि शिक्षकों के लिए स्थानी नीति मातृत्व अवकाश का लाभ तदर्थ नियुक्ति व स्थाई शिक्षक की नियुक्ति होने पर समायोजन की मांग पर फैसला सरकार पर ही छोड़ दिया है पिछले साल 2022 में अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन किया था इसके बाद सीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग में सरकार को अतिथि शिक्षकों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है इसमें कहा गया है कि अतिथि शिक्षक बोर्ड परीक्षा और अन्य सरकारी कार्यों में भी सहायता करते हैं इसलिए उन्हें दीर्घ अवकाश अवधि का मानदेय देना भी सही होगा इस पर सालाना 15.3 9 करोड़ रूपए की अतिरिक्त जरूरत होगी