हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। प्रदेश भर में जगह-जगह से भूस्खलन, उफनती नदियों और जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
वहीं नैनीताल में गौलानदी पर बना करोड़ों की लागत का पुल भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से कई ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ चोरगलिया सहित नैनीताल-सितारगंज सड़क से संपर्क टूट गया है। फिलहाल, गौलापार जाने वाले वाहनों को काठगोदाम या किच्छा होते हुए जाना पड़ेगा।
नैनीताल में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पुल को नुकसान पहुंचा है। पुलिस प्रशासन ने यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुल का एक टुकड़ा नदी में जा समाया है, बाकी पुल कभी भी भरभरा कर गिर सकता है।
इस पुल के टूटने से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार के कई ग्रामीण इलाकों के अलावा काठगोदाम बाईपास और नैनीताल सहित चोरगलिया सितारगंज का संपर्क कट गया है। ऐसे में गौलापर के लोगों को हल्द्वानी आने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर हल्द्वानी आना पड़ेगा।