देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। सीएम धामी प्रदेश में हुई बारिश से नुकसान की जानकारी ले रहे हैं। सीएम ने श्रद्धालुओं से यात्रा फिलहाल स्थगित करने की अपील की है।
पहाड़ों में जगह-जगह बोल्डर और मलबा गिर रहे हैं जिससे यात्रियों की जान को खतरा है। इसको देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि पहाड़ में यात्रा करने से बचें।