DelhiHaridwarउत्तराखंडक्राइमखबरेलाइफ़स्टाइलहेल्थहोम

संतान न होने से परेशान दंपति ने चुरा लिया बच्चा हरिद्वार से पुलिस भी पीछा करते-करते पहुंच गई दिल्ली देखिए क्या है पूरा मामला…….

हरिद्वार

बच्चा ना होने पर एक दंपति ने हरिद्वार से एक बच्चे को चुरा लिया और अपने साथ घर दिल्ली ले आए जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की

रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र में सीसीआर के पास से गाजियाबाद के परिवार का बच्चा चोरी होने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दिल्ली की एक दंपती को गिरफ्तार किया है। संतान न होने से परेशान दंपती बच्चा चोरी कर अपने साथ ले गए थे। नगर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने दिल्ली से मासूम को सकुशल बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चे को वापस पाकर परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम की पीठ थपथपाई है।

शुक्रवार की शाम को सीसीआर सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 14 जून को रेखा पत्नी शिव सिंह निवासी गली नंबर 13 अमेट नगर, गाजियाबाद अपने सात माह के बेटे अभिजीत और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार आई थी। 17 जून की रात परिवार मेला नियंत्रण भवन के पास पूजा निगम कार्यालय परिसर में सो गया था। जहां से 18 जून की सुबह सात महीने के मासूम को चोरी कर लिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सीआईयू और पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश में लगाई गई थी।

शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर, एसएसआई मुकेश थलेड़ी, रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत आदि ने टीम के साथ सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए खोजबीन करते हुए प्रसुन निवासी गांव गोयला दिल्ली और उसकी पत्नी प्रीति के घर से बच्चे को बरामद कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले प्रसून से प्रीति की दूसरी शादी हुई थी। प्रीति के पहले पति से दो पुत्र हैं। प्रसून के परिवार ने शादीशुदा महिला से शादी करने पर उससे रिश्ता खत्म कर लिया था। क्योंकि महिला ने ऑपरेशन कराकर नसबंदी करा ली थी। जिससे वह संतान को जन्म नहीं दे सकती थी। दोनों ने संतान गोद लेने की भी कोशिश की मगर सफल नहीं हुए। जिसको लेकर दोनों काफी परेशान थे।
दोनों गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आए थे। जहां उनकी मुलाकात गाजियाबाद के परिवार से हो गई। यहां उन्होंने बच्चा देखने के बाद उसे चोरी करने की योजना बना ली और 17 जून की मध्य रात्रि में बच्चे को चोरी कर अपने साथ दिल्ली ले गए थे। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button